UPES के सभी प्रोग्राम खास तौर पर उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुसार डिज़ाइन किये गए हैं। ये कोर्स स्टूडेंट्स को अपने रुचिकर क्षेत्र में काम कर पाने के लिए योग्य बनाते हैं। UPES इस कोर्स के लिए केवल 20 लोगों को चुनता है। यदि आप इस कोर्स में इंटरेस्टेड हैं तो 2017 के सेशन में एडमिशन पा सकते हैं। UPES प्लेसमेंट के बहुत अच्छे विकल्प देता है। स्पाइस जेट एयरलाइन्स, एयर इंडिया सेट्स जैसी कई बड़ी कंपनीज़ के साथ UPES का टाई अप है।
Share